logo

राष्ट्रीय भ्रष्टाचार उन्मूलन समिति की टीम का हुआ गठन मुजफ्फरपुर जनपद के जिलाध्यक्ष "दिवयांश मेहरोत्रा" व जिलासचिव "त्रिभुवन कुमार श्रीवास्तव" बनें



बिहार के मुजफ्फरपुर मे राष्ट्रीय भ्रष्टाचार उन्मूलन समिति की जनपद स्तरीय बैठक का आयोजन नवनियुक्त जिलाध्यक्ष दिव्यांश मेहरोत्रा निवासी मुजफ्फरपुर के आवास पर हुई वीडियो कान्फ्रेंस कर संगठन के पंचायतीराज विभाग से प्रदेश सचिव चंद्रकिरण कश्यप ने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दुर्गेश सिंह सेंगर की मंशा एवं पंचायती राज विभाग के प्रदेश सचिव चंद्रकिरण कश्यप के आदेशानुसार बिहार के मुजफ्फरपुर जनपद की टीम का गठन किया गया गठन के दौरान राष्ट्रीय भ्रष्टाचार उन्मूलन समिति के प्रदेश सचिव चंद्रकिरण कश्यप ने बताया कि देश में भ्रष्टाचार आज एक लाइलाज रोग बनता जा रहा है इस रोग से निपटने के लिए ही संगठन का गठन किया गया है एंटी करप्शन राष्ट्रीय भ्रष्टाचार उन्मूलन समिति का उद्देश्य भ्रष्टाचार एवं भय मुक्त भारत देश बनाना है ताकि देशवासी इस दीमक रूपी भ्रष्टाचार से मुक्ति पा सके समाज के दबे कुचले लोगों को न्याय दिलाने हेतु संगठन हमेशा प्रयासरत है।बैठक के दौरान संगठन के दिव्यांश को जिलाध्यक्ष दिवयांश मेहरोत्रा मुजफ्फरपुर एवं त्रिभुवन कुमार श्रीवास्तव को जिला सचिव कर जिला कार्यकारिणी मे मनोनीत किया गया नवनियुक्त जिला टीम ने तन मन धन एवं पूर्ण ईमानदारी से संगठन में सहयोग करने के साथ साथ समाज मे दबे कुचले निर्दोष लोगो को न्याय दिलाने मे मदद कर भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने का संकल्प लिया

17
2383 views